सोमवार, 28 जून 2010

भारत के सामने चार प्रमुख चुनौतिया है.
1. आतंकवाद- आतंकवाद दो शब्दों से मिलकर बना है-- आतंक+वाद .आतंक फ़ैलाने वाले आतंकवादी कहलाये. पिछले दो दशको से आतंकवादी तबाही मचाये हुए हैं .भारत पर दर्जनों बार हमले किये गए. 1993 का मुंबई में हुआ सीरियल धमाका हो, 2008 का हमला हो जिनमे से प्रमुख हमलो में मुंबई का ताज होटल, ओबरॉय होटल, नरीमन हाउस पर किया गया हमला हो. इन सबो ने आतंक के घिनौने चेहरों को दर्शाया हैं . कश्मीर में आतंकवादी घुस्पैट करने के फ़िराक में हमेशा रहते हैं. आतंकवादी के प्रमुख संगठनो में अलकायदा, लश्कर ए तैयबा, हिजबुल्लाह, तहरीक ए तालिबान आदि हैं . कुछ लोगो का मानना है की इसे आई एस आई जो पाकिस्तान की ख़ुफ़िया ब्यूरों हैं का सहयोग मिल रहा हैं . भारत सरकार ने इनसे निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड , राष्ट्रीय जाँच एजेंसी का गठन किया हैं .
इनसे निपटने के उपाये.
1 . सरकार को नेपाल की खुली सीमा पर निगरानी तेज करनी चाहिए .
2 .बंगलादेश सरकार से मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध एक योजना बनानी चाहिए.
3 . पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनो पर कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए .
4 . पाकिस्तान पर आतंकवादियो के खिलाफ कार्यवाई के लिए कुटनीतिक दवाब बनानी चाहिए .
2 . नक्सलवाद -- नक्सलवाद आज भारत की आंतरिक सुरक्षा का मामला बन गया हैं . रोज -रोज निर्दोष नागरिको, पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही हैं . कहा जाता हैं कि यह अमीरों (जमींदारो) के द्वारा गरीबो के शोषण से उपजा हुआ आन्दोलन हैं .सरकार ने इनसे निपटने के लिए एक बड़ा अभियान छोड़ने का निर्णय लिया हैं जिसमे सी. आर. पी. एफ़.की विशेष बटालियन को लगाया जायेगा. नक्सलवाद की शुरुआत पश्चिम बंगाल के नक्सलवाड़ी गाँव से हुई. आज भारत के 16 राज्य इस समस्या ग्रस्त हैं .
इनसे निपटने के उपाये.
1 . सरकार को नक्सलियों को वार्ता के लिए बुलाना चाहिए .
2 .विकाश कार्य तेजी से होने चाहिए.
3 . असंतोष की भावना को दूर करनी चाहिए .
4. पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियार और तकनीक उपलब्ध कराने चाहिए.
3 .बेरोजगारी-- आज भारत में बेरोजगारी एक विकराल समस्या बन गई हैं . सरकार को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने चाहिए.सरकार ने नरेगा ,जवाहर रोजगार योजना, गरीवी उन्मूलन योजना चलाई हैं जिससे लोगो को रोजगार मिला हैं.
गरीवी दूर करने के उपाये .
1 .सरकार को लघु उधोग ,कुटीर उधोग को बढ़ावा देना चाहिए .
2 .बैंको से सस्ती क़र्ज़ उपलब्ध करनी चाहिए.
3 .रिक्त स्थानों को भरना चाहिए .
4 .नरेगा का कार्यान्वयन सही से होना चाहिए .
4 . अशिक्षा -- भारत की एक प्रमुख समस्या अशिक्षा हैं .2001 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 65 .38% हैं जिसमे पुरुष साक्षरता दर 75 .87 % और महिला साक्षरता दर 54 .16 %हैं . सरकार ने इसे दूर करने के लिए विभिन्न योजना चलाई हैं जिसमे भारत साक्षर मिशन ,सर्व शिक्षा अभियान प्रमुख हैं.
अशिक्षा दूर करने के उपाये.
1 जो भी योजनाये हैं उनका सही से कार्यान्वयन होना चाहिए
2 .शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना चाहिए .
3 .महिलाओ की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।


अतः सरकार को जल्द से जल्द इन सभी की ओर ध्यान देना चाहिए। आज भारत में भ्रष्टाचार एक गंभीर मुद्दा बन गया हैं। .जिनके लिए योजना बनाई जाती हैं उन्हें सही मायने में लाभ नहीं मिल पाता हैं .कारण क्या हैं। स्पस्ट हैं की हर जगह भ्रस्टाचार हैं. हर योजना की स्थिति बुरी हैं .किसी भी योजना का कार्यान्वयन सही से नहीं हो रहा हैं। .भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें